गया, सितम्बर 14 -- खिजरसराय। थाना क्षेत्र के पचरूखी गांव के रंजीत कुमार उर्फ बिठल के पुत्र करण कुमार (19) की मौत ट्रेन से गिरकर गया-पटना रेलखंड के खनेटा गांव के पास शनिवार की शाम हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को गांव में शव आते ही मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि करण गया जी मानपुर इलाके के जनकपुर मोहल्ले में रूम लेकर इंटर की पढ़ाई करता था। किसी काम से वह शुक्रवार को पटना गया था। शनिवार की शाम वह पटना से घर लौट रहा था। इसी दौरान गया-पटना रेलखंड के खनेटा गांव के पास चलती ट्रेन से गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...