मोतिहारी, मई 4 -- मोतिहारी। जिले के तीन केंद्रों पर इंटरमीडिएट की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा शनिवार को दूसरे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हो रही है। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक हो रही है। प्रथम पाली में 490 व द्वितीय पाली में 39 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां प्रथम पाली में 490 व द्वितीय पाली में 39 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इन परीक्षा केंद्रों में मध्य वद्यिालय लुअठहां में प्रथम पाली में 179 व दूसरी पाली में 14, गोपालसाह उच्च वद्यिालय में प्रथम पाली में 226 व दूसरी पाली में 9 व प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च वद्यिालय में प्रथम पाली में 85 व दूसरी पाली में 16 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक...