विकासनगर, जून 7 -- निशी सरस्वती शिशु मंदिर में ग्राम मागटी का तृतीय वार्षिक ग्रामोत्सव व कर्मचारी मिलन समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए ग्रामीणों और छात्र-छत्राओं को सम्मानित भी किया गया। शनिवार सुबह सेवारत, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के तत्वावधान में सरस्वती वंदना के साथ आरंभ हुए कार्यक्रम में उपस्थित महिला-पुरुषों ने हारुल की धुन पर जमकर नृत्य किया। समारोह में उपस्थित गांव के लोगों ने गांव में हो रही समस्याओं से प्रवासी कर्मचारियों को अवगत कराया व पर्यावरण सरंक्षण की अपील की इसके बाद समस्याओं समाधान के लिए मिलजुलकर कार्य करने का प्रण लिया गया। उपस्थित लोगों ने गांव के विकास के लिए राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों क...