साहिबगंज, जुलाई 9 -- साहिबगंज। साहिबगंज कॉलेज के आदिवासी कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों ने कॉलेज में इंटर की पढ़ाई पहले की तरह जारी रखने की मांग की है। सरकार ने नए सत्र से डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई समाप्त कर प्लस टू विद्यालय में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के विरोध में इन विद्यार्थियों ने मंगलवार को साहिबगंज कॉलेज में ताला जड़ दिया। इसके चलते करीब एक घंटे तक कॉलेज का कई कार्य बाधित रहा । मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसआरआइ रिजवी भी विद्यार्थियों की परेशानी से अवगत हुए। विद्यार्थियों ने सरकार के इस निर्णय का जमकर विरोध किया । पूर्व छात्र नायक मनोहर टुडू समेत अन्य विद्यार्थियों ने कहा कि पहले की तरह सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के तहत कॉलेज में पहले की तरह इंटर की पढ़ाई सुचारू रूप से चलाया जाए। संथाल परगना जिले के...