मिर्जापुर, जनवरी 30 -- मिर्जापुर,संवाददाता। माध्यिमक शिक्षा परिषद के इंटर मीडिएट विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षा प्रथम चरण में एक से 8 फरवरी के बीच विंध्याचल मंडल में प्रारंभ होंगी। पूरे प्रदेश में दो चरणों में एक से 8 फरवरी और दूसरे चरण की 9 से 16 फरवरी तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए विद्यालयों के प्रयोगशालाओं में पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं। प्रयोगशाला में केमिकल की कमी, ब्यूरेट, पीपेट, वर्नियर कैलीपर्स के साथ ही जीव विज्ञान के प्रायोगिक उपकरणों की व्यवस्था कर ली गई है। जीआईसी के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जाएगी। 162 विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। शेष जिन विद्यालयों में विज्ञान वर्ग की पढ़ाई होती है, लेकिन ...