छपरा, फरवरी 15 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। एक फरवरी से जिले में चल रही इंटर की परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी। परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी खुशी से चहक उठे। उनके चेहरे की मुस्कान बता रही थी कि अब वह टेंशनमुक्त है। वे एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए मिले। इंटर की परीक्षा के बाद छात्रों की खुशी स्पष्ट तौर पर झलक रही थी। हो भी क्यों नहीं, करीब 15 दिन तक उनका ध्यान सिर्फ पढ़ाई व परीक्षा पर था। शनिवार को अतिरिक्त विषय समूह की परीक्षा समाप्त हुई तो परीक्षार्थी खुशी से झूम उठे। परीक्षार्थी मुस्कुराहते हुए अपने साथियों के साथ बात करते हुए अपने-अपने घर की ओर लौट गए। परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों की खुशी में चार चांद लग गये। वह खुशियां मनाते हुए अपने गतंव्य को जाते दिखे। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व रास्ते में उनके ...