खगडि़या, फरवरी 14 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में गुरुवार को कुल 513 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं विभिन्न केन्द्रों पर 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार जिले के केन्द्रों पर महज पहली पाली में ही परीक्षार्थी शामिल हुए। जिले में द्वितीय पाली में एक भी परीक्षार्थी नहीं थे। बता दें कि जिले में 29 केन्द्रों पर परीक्षा चल रही है। परीक्षा का समापन 15 फरवरी की परीक्षा के साथ हो जाएगी। विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल डयूटी में तैनात रहे। केन्द्रों पर चल रही परीक्षा का डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। डीईओ ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा हुई। बता दें कि स्थित जेएनकेटी इंटर स्कूल, एसआर इंटर स्कूल, बापू मिडिल स्कूल, संत जेवियर्स ह...