नवादा, फरवरी 12 -- नवादा, निज प्रतिनिधि इंटर की परीक्षा आठवें दिन मंगलवार को भी कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित की गई। आठवें दिन इंटर परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 4742 में से 46666 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में म्यूजिक विषय में 63 परीक्षार्थियों में से 61 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 02 रही। दूसरी पाली में होम साइंस विषय की परीक्षा ली गयी। जिसमें 4679 परीक्षार्थियों में से 4605 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थी की संख्या 74 रही। परीक्षा सभी केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में हुई। जिला नियंत्रण कक्ष में पल-पल की गतिविधियों की जानकारी मिलती रही। सभी केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया था। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश जिला न...