लखीमपुरखीरी, मार्च 6 -- लखीमपुर। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच हुई। इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें कुल 219 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में इंटरमीडिएट के 198 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 179 उपस्थित और 19 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इतिहास विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 4,697 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 4,497 उपस्थित और 200 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान डीआईओएस डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण माहौल में हुई। प्रशासनिक टीम की सख्ती के चलते परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं मि

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...