आरा, जनवरी 31 -- -परीक्षा में के लिए बनाये गये हैं 38 परीक्षा केंद्र, आरा में 27 केंद्र -कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए तैनात किये गये मजिस्ट्रेट व पुलिस बल आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इंटर परीक्षा की तैयारी आरा शहर सहित पीरो और जगदीशपुर अनुमंडलों में पूरी कर ली गयी है। शुक्रवार की देर शाम तक परीक्षा केंद्रों पर तैयारी चलती रही। केंद्रों पर परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के लिए बेंच पर रौल नंबर साटा गया। इनमें स्कूलों व कॉलेजों के कर्मी जुटे रहे। बेंच की कमी को देखते हुए अन्य स्कूलों से मंगवाया गया ताकि परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार उसकी व्यवस्था की जा सके। इंटर की परीक्षा आज शनिवार से शुरू होगी। यह परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में जिले के 41683 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिले में 38 केंद्र बनाये गये हैं। आरा सदर में 2...