औरंगाबाद, फरवरी 7 -- औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में इंटर के छात्रों की मौत हो गई। दोनों बाइक से परीक्षा देने निकले थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसमें एक छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना देवकली गांव के पास घटी। मृतकों की पहचान फेसर निवासी सुनील यादव के 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और पिपरा ढिबर गांव निवासी अखिलेश सिंह के 18 वर्षीय इकलौते पुत्र हिमांशु कुमार के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों अपने रिश्तेदार के घर महथू में रहकर लक्ष्मी पब्लिक स्कूल ओबरा में परीक्षा देने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही देवकली गांव के पास पहुंचे। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राहुल की तत्काल मौत हो गई। वहीं हिमांशु को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बा...