मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। इंटर परीक्षा में प्रवेश के लिए इस बार आधे घंटे ही केंद्रों का प्रवेश द्वार खुला रहेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार से शुरू हो रही इंटर परीक्षा को लेकर यह निर्देश सभी केन्द्राधीक्षकों को दिया है। इस निर्देश के बाद परीक्षार्थियों को सात बजे से पहले ही घर से निकलना होगा, तभी वे परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंच सकेंगे। जिले में 74 केन्द्र बनाए गए हैं। पहली पाली में 8:30 बजे से परीक्षार्थियों की इंट्री कराई जाएगी। परीक्षा से आधे घंटे पहले नौ बजे मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। डीईओ ने कहा कि अगर नौ बजे के बाद प्रवेश को लेकर परीक्षार्थी या अभिभावक जबर्दस्ती करते हैं तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक...