चंदौली, नवम्बर 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण और दो नगर की रहने वाली इंटर की तीन छात्राएं बीते सोमवार से लापता है। घर से नगर के इंटर कॉलेज में पढ़ने निकली छात्राओं के घर नहीं पहुंचने पर हड़कंप मच गया। परिजन काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दिये। कोतवाली पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जकर अगली कार्रवाई करने में जुटी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली इंटर की छात्रा नगर स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए घर से निकली। वही इसकी दो सहेली नगर के विभिन्न मोहल्ले की रहने वाली भी साथ में थी। ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाली छात्रा जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन सहेलियों से संपर्क करने लगे, लेकिन दोनों सहेलियों के परिजन भी घर नहीं पहुंचने की बात कहे। इसके बाद छात्राओं के परिजनों में ...