एटा, अप्रैल 25 -- आरडी इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा आंशी ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। उनका सपना आईएएस बनकर देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का है। इसके लिए वह प्रतिदिन छह से आठ घंटे पढ़ाई करती हैं। तहसील क्षेत्र के गांव बिल्सड़ निवासी पिता किशनपाल और माता सरिता देवी की दूसरे नंबर की बेटी आंशी ने इंटरमीडिएट में 500 में से 474 अंक पाकर जिला टॉपर बनी हैं। उनकी सफलता से परिवार में खुशियों का माहौल है। आरडी इंटर कालेज अलीगंज में जिला टॉपर छात्रा को बुलाकर प्रधानाचार्य नीतू, शिक्षकों ने मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी है। आंशी की बड़ी बहिन प्रियांशी बीएससी और भाई दिव्यांशु नवीं का छात्र है। पिता गांव में ही किराना की दुकान करते है। जिससे परिवार का भरण-पोषण होता है। आंशी अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रधानाचार्य के स...