बदायूं, सितम्बर 3 -- बदायूं में संक्रामक रोग बेकाबू हो जाते रहे हैं। वजीरगंज के कल्लिया कजमपुर गांव में सोमवार रात को बुखार पीड़ित इंटर की छात्रा समेत लोगों की मौत हो गई। गांव में अलग-अलग परिवारों में तीन की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीनों की मौत को बुखार व डेंगू-मलेरिया से नहीं हुई है। वजीरगंज के कल्लिया कजमपुर में घर-घर लोग बुखार की चपेट में हैं। गांव की इंटर की छात्रा सुरभि (18) कल्लू (57) रूपनदेवी (70) की सोमवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों को वजीरगंज के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। छात्रा सुरभि कक्षा 12 की छात्रा थी। वजीरगंज के कॉलेज में पढ़ाई करती थी। तीनों की बुखार से मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव के अलग-अलग परिवारों के तीन लोगों की बुखार से मौत के बाद ग्रामी...