मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र से एक इंटर की छात्रा गुरुवार को लापता हो गई। वह सकरा इलाके के एक गांव की रहने वाली है। इस संबंध में उसके पिता ने सदर थाने में शिकायत की है। इसमें उसको ट्यूसन पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। बताया गया कि छात्रा गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए सदर थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर आई थी। इसके बाद से वह लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद उसका कोई ट्रेस नहीं मिलने पर पिता ने थाने में शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...