मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में इंटर की छात्रा की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडेलिस्ट बताई गई है। एक गांव निवासी युवती एक स्कूल में इंटर की छात्रा थी। दो दिन पूर्व छात्रा को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ गया कि छात्रा ने घर पहुंच कर जहर का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया है कि छात्रा के बैग में एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमे उसने जान देने की वजह बताई है। छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडेलिस्ट भी बताई गई है।चौकी इंजार्च विक्रांत कुम...