संवाददाता, सितम्बर 29 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में एक छात्रा की मौत हो गई। इसकी जानकारी घर वालों ने पुलिस को नहीं दी और बिना जानकारी दिए अंतिम संस्कार भी कर दिया। बताया जा रहा है कि खतौली में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में इंटर की छात्रा की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडेलिस्ट बताई गई है। एक गांव निवासी युवती एक स्कूल में इंटर की छात्रा थी। दो दिन पूर्व छात्रा को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रा ने घर पहुंच कर जहर का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी हुई। छात्रा की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। यह भी पढ़ें- उधार के 50 हजार वापस न क...