बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- इंटर की कॉपी जांच 27 फरवरी, तो मैट्रिक की एक मार्च से इंटर के लिए जहानाबाद छोड़ 37 जिलों में बनाये गये 173 मूल्यांकन केन्द्र मैट्रिक के लिए शिवहर छोड़ 37 जिलों में बनाये गये हैं 138 कॉपी जांच केन्द्र हर मूल्यांकन केन्द्र पर तैनात होंगे एक मजिस्ट्रेट के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल परीक्षक, कम्प्यूटर कर्मी, एमपीपी केन्द्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल सिर्फ मूल्यांकन केन्द्र निदेशक व स्टैटिक दंडाधिकारी ही रख सकेंगे मोबाइल फोटो : एसएस बालिका हाईस्कूल : एसएस बालिका हाईस्कूल, जिसे बनाया गया है मूल्यांकन केन्द्र। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटर की कॉपी की जांच 27 फरवरी से 8 मार्च तक होगी। जबकि, मैट्रिक की कॉपियों की जांच एक से 10 मार्च तक होगी। इंटर के लिए जहानाबाद छो...