आरा, फरवरी 27 -- आरा। निज प्रतिनिधि इंटर वार्षिक 2025 की परीक्षा की समाप्ति के बाद समय पर रिजल्ट प्रकाशन को लेकर बिहार बोर्ड तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार से इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया। मूल्यांकन आठ मार्च तक होगा। भोजपुर जिले में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त परीक्षक, शिक्षक और अन्य कर्मियों ने योगदान किया, जिसके बाद उनके बीच उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए वितरित की गई। इंटर वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण मूल्यांकन के लिए आदेश जारी किया गया है। मूल्यांकन कार्य स्थल पर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। केवल परिचय ...