जमशेदपुर, जून 15 -- अंगीभूत डिग्री कॉलेज में इंटर की पढ़ाई को बंद करने के बाद अब उन कॉलेजों में वर्तमान में संचालित इंटर की सेकंड ईयर की कक्षाओं को पास के स्कूलों में स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर सरकार की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। हालांकि अभी इस निर्देश को लागू करने से पहले कॉलेज के आसपास के प्लस टू स्कूलों की मैपिंग की जानी है। इसलिए इसमें अभी समय लगेगा, लेकिन इन सबके बीच चिंता इस बात की सामने आ रही है कि जिन विद्यार्थियों को वर्तमान डिग्री कॉलेज से इंटर की पढ़ाई पूरी करने के लिए दूसरे प्लस टू स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा, उनकी 12वीं की परीक्षा के समय रजिस्ट्रेशन को लेकर तकनीकी समस्या आ सकती है। सरकार द्वारा 2024-26 सत्र में नामांकित विद्यार्थी को वहां से हटाकर 5 किलोमीटर के दायरे में स्थापित दूसरे प्लस टू स...