अमरोहा, फरवरी 25 -- इंटर का पेपर देकर घर लौट रही छात्रा की साइकिल को बाइक सवार टक्कर मारकर भाग निकला। छात्रा गंभीर घायल हो गई। सीएचसी से उसे हॉयर सेंटर रेफर किया गया। मेरठ के अस्पताल में हालत नाजुक बनी है। थाना क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी काले खां की 17 वर्षीया पुत्री इकरा चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है। वह अपने कालेज में बने सेंटर पर द्वितीय पॉली में परीक्षा देने के बाद सोमवार शाम साइकिल से घर लौट रही थी। इस दौरान प्रकाशवीर शास्त्री इंटर कॉलेज के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। इकरा गंभीर घायल हो गई। राहगीरों ने उसे आनन-फानन सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसकी हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक इकरा मेरठ के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर...