हरिद्वार, मई 28 -- आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में प्रथम एजुकेशन शिवालिक नगर की ओर से छठी तक के बच्चों को गणित, हिंदी और अंग्रेजी पढ़ने लिखने की जानकारी दी। कैंप संचालक गौतम कुमार और अजय कुमार ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी में नवीं से 12वीं के बच्चे अपने आसपास के छठीं तक के बच्चों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित पढ़ाएंगे। इससे दोनों ही बच्चों को फायदा होगा। पढ़ाने वाला बच्चा भी व्यस्त रहकर सीखेगा और छोटे बच्चों को सिखाएगा। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में शिक्षा का प्रसार प्रचार बढ़ेगा। बताया कि कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस अवसर परसुरेंद्र सिंह, सतीश शास्त्री, विकास यादव, वीर सिंह, अजय यादव, सुभाष चौहान, अरुण यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...