पिथौरागढ़, जून 14 -- डीडीहाट। नगर के अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में शनिवार को शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जीआईसी के छात्र संगठन ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्रहित में योगदान किये जाने की बात कही। इस मौके पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 94 छात्रों को सम्मानित किया गया। विभिन्न विद्यालय के 17 छात्र-छात्राओं को राजकीय एवं राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजू पंत ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डायट डीएस पांगती,रघुनाथ सिंह चौहान,कुण्डल कन्याल,कमला चुफाल, एनएस टोलिया,दिवाकर पांगती,बलवंत साही,पुष्कर पांगत...