बलिया, अगस्त 2 -- बैरिया/रानीगंज, हिटी। श्रीसुदिष्ट बाबा इंका रानीगंज के प्रधानाचार्य और पूर्व प्रधानाचार्य के बीच शुक्रवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार पांडेय की तहरीर के अनुसार स्कूल के खेल अध्यापक आलोक कुमार सिंह शुक्रवार की सुबह 7.40 बजे स्कूल पर पहुंचे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से 28 जुलाई को जारी एक आदेश को लेकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया है कि आलोक ने स्टम्प से हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। डॉ. पाण्डेय के अनुसार, हाइकोर्ट के आदेश पर 26 अप्रैल 2024 को आलोक सिंह को अपदस्थ कर उन्होंने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने इस घटना के पीछे पंडित दीनदया...