मुजफ्फर नगर, जुलाई 15 -- लच्छेडा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौपें ज्ञापन में बताया कि जनता इंटर कालेज लच्छेडा की कमेटी के मैनजर, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व कार्यवाहक प्रधानाचार्य कालेज की संपति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कालेज के बराबर में स्थित कोषाध्यक्ष जितेंद्र की जमीन में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है तो वे कालेज के फील्ड की दिवार तोड़कर रास्ता बना रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कालेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...