सोनभद्र, दिसम्बर 28 -- म्योरपुर,(सोनभद्र) हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत आरंगपानी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र लिख कर गांव में इंटर कलेज खोले जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि 70 फीसदी आदिवासी बाहुल्य गांव की आबादी 15 हजार से ज्यादा है, लेकिन दस किमी परिक्षेत्र में कोई भी सरकारी या मान्यता प्राप्त इंटर कलेज नहीं है। जिसके चलते गरीब छात्र बाहर पढ़ने जाने के बजाए आठवीं पास के बाद पढ़ाई छोड़ पलायन कर जाते हैं और छात्राएं मजबूरन पढ़ाई छोड़ घरेलू काम काज में लग जाती हैं। कुसुम, अनीता, सुनीता, बबली, रीता, हीरा मति, सोन कुवर आदि छात्राओं ने बताया कि हम लोगों का मन था कि पढ़ लिख कर कोई काम या सरकारी सेवा में जाएंगी, लेकिन नजदीक कालेज न होने से घर वाले पढ़ाई बंद करा दिए हैं। इसको लेकर बहुत दु:ख...