देवघर, जून 6 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। पालोजोरी के विभिन्न स्कूलों के इंटर कला संकाय के परीक्षा परिणाम ने एक बात तो साबित कर दी है कि छोरियां अब छोरों से कम नहीं है। रिजल्ट पर सरसरी निगाह डालने पर यह बात सामने आई है कि अधिसंख्य स्कूलों की टॉपर लड़कियां ही रही हैं। लड़कियों की परीक्षा परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि आधी आबादी का जोर पढ़ाई की ओर ज्यादा है। रिजल्ट ने यह भी दर्शाया है कि लड़कियों ने घर की दहलीज को पार कर अपना ध्यान पढ़ाई की और केंद्रित कर दिया है और आने वाले दिनों में यह रिजल्ट इस बात का द्योतक होगा कि हर क्षेत्र में लड़कियां पूरे जोशो खरोश से आगे बढ़ेगी। बात पालोजोरी अनारकली प्लस टू स्कूल की हो या प्लस टू सरसा की हो या फिर प्लस टू बसबुटिया की हो। इन स्कूलों की टॉपर में लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है। प्लस टू स्कूल सरसा से जहां रीन...