कोडरमा, जून 7 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में बीके क्लासेस के विद्यार्थियों ने बेहतरीन सफलता पाकर संस्थान का नाम रौशन किया है। इस संस्थान में अध्ययनरत छात्र फैजुल रहमान 407 अंकों के साथ पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल ढाब (चंदवारा) में पहला और इरफान अंसारी 396 अंकों के साथ स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। संस्थान के निदेशक बीके दास ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यह सफलता केवल एक पड़ाव है आगे की पढ़ाई में भी इसी लगन और मेहनत से आगे बढ़ते रहे। उन्होंने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन, और लक्ष्य के प्रति समर्पण से ही एक बेहतर जीवन की नींव रखी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...