रुद्रपुर, फरवरी 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के इतिहास, जीव विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन, कृषि शल्य विज्ञान और हिन्दुस्तानी संगीत (गायन) विषय में पंजीकृत 8,703 में से 8,384 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 313 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। मंगलवार को जिले के कुल 90 परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के इतिहास, जीव विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन, कृषि शल्य विज्ञान और हिन्दुस्तानी संगीत (गायन) विषय की परीक्षा हुई। इंटरमीडियट के 56 परीक्षा केन्द्रों पर इतिहास विषय के पंजीकृत 2827 में से 2718 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 109 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडियट के 90 परीक्षा केन्द्रों पर जीव विज्ञान विषय के पंजीकृत 4257 में से 4113 परीक्षार...