दरभंगा, मार्च 5 -- दरभंगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के सात मूल्यांकन केंद्रों पर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। वहीं, इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला मुख्यालय के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर चल रहा है। शहर के प्लस टू एमएआरएम बालिका उच्च विद्यालय, लालबाग मूल्यांकन केंद्र के निदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस मूल्यांकन केंद्र पर केवल मैथिली विषय का मूल्यांकन हो रहा है। इस मूल्यांकन केंद्र पर कुल 45 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। अब तक तकरीबन 15 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। यहां 85 परीक्षकों को मूल्यांकन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। यहां मैथिली विषय का मूल्यांकन किया जा रहा है। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मो. जमील ने बताया कि मूल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण...