गोड्डा, नवम्बर 26 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ईस्टर्न कोलफील्ड अंतर्गत इंटर एरिया फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के लिए राजमहल क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने के लिए राजमहल परियोजना के 18 सदस्य टीम खेल संयोजक अनिल सवैया के नेतृत्व में मंगलवार को राजमहल परियोजना क्षेत्र से रवाना हो गया। इस संबंध में राजमहल परियोजना के खेल संयोजक अनिल सवैया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की ओर से इंटर एरिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सभी क्षेत्र से फुटबॉलर इस खेल में भाग लेते हैं। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगी। एक दिसंबर को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। राजमहल परियोजना का पहला मुकाबला बुधवार को कुनूसतूरिया एरिया के साथ होगा। राजमहल की टीम इस वर्ष पूरे दमखम के साथ खेल मैदान में उतरेगी...