हरिद्वार, मई 22 -- सीबीएसई बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड सहित अन्य बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। लेकिन समर्थ पोर्टल पर दाखिलों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ नहीं होने के कारण प्रदेश और जिले के हजारों छात्रों को स्नातक कक्षाओं में दाखिलों का इंतजार करना पड़ रहा है। उत्तराखंड सरकार की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 30 अप्रैल से समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी। लेकिन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अभी तक समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की प्रवेश संबंधी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जिसके चलते छात्र स्नातक और परास्नातक में अपने दाखिल को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...