धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद। हैदराबाद में 14 दिसंबर से 24 दिसंबर तक इंटर आईआईटी वॉलीबॉल टूर्नामेंट होगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आईआईटी धनबाद टीम के चयन को लेकर सेलेक्शन ट्रायल हुआ। एक्टिविटी सेंटर आईआईटी आईएसएम के वॉलीबॉल मैदान में ट्रायल हुआ। चीफ सेलेक्टर धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव व प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल की देखरेख में चयन ट्रायल हुआ। खिलाड़ियों के प्रदर्शन व फिटनेस के आधार पर 12 पुरुष व 12 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। इससे पहले चयन ट्रायल का उद्घाटन स्पोर्ट्स ऑफिसर अभिषेक वैश्य व डॉ अनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर राघव कुमार, रश्मि, अनिता कुमारी, अभिषेक कुमार व दीपक कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...