जमशेदपुर, जून 24 -- मंगलवार को डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के मुद्दे पर युवाओं की एक बैठक महाराणा प्रताप चौक में युवा जदयू के नेताओं के साथ हुई। इसमें नई शिक्षा नीति के लागू होने के बाद सभी डिग्री कॉलेज में इंटरमीडिएट का नामांकन पर राजभवन के रोक लगाने के कारण पूरे झारखंड राज्य के लाखों छात्रों के भविष्य की चिंता पर चर्चा की गई। कहा गया कि स्कूलों में पर्याप्त आधारभूत संरचना नहीं हैं। शिक्षक भी नहीं है। ऐसे में आखिर छात्रों का होगा क्या। कहा गया कि जो छात्र 11 वीं की परीक्षा दे चुके हैं, उनका रिजल्ट भी नहीं आया है और उनको भी स्कूलों में शिफ्ट करने का आदेश राज्य सरकार दे चुकी है। ऐसा कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सो, इसके ख़िलाफ़ जोरदार आंदोलन की रणनीति बनाई गई। जदयू नेता हेमंत पाठक ने कहा कि राज्य के शिक...