उरई, नवम्बर 28 -- आटा(उरई)। संवाददाता इंटर्न नर्स का पीछा कर छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया। इंटर्न नर्स ने गुरुवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी कई दिनों से रास्ते में रोककर परेशान कर रहा है। उसने भाई से भी मारपीट की। निरंतर फोन कर धमकाने की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था। मेडिकल कॉलेज में नर्स की इंटर्नशिप कर रही 20 वर्षीय युवती ने थाना आटा में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई कि गांव का ही रईस खान कई दिनों से उसका पीछा कर रहा है। यही नहीं वह उससे बातचीत करने के लिए जबरन दबाव बना रहा है। गुरुवार को युवती जब अटरिया स्टैंड पर अपने भाई के साथ मौजूद थी, तभी आरोपी ने वहां पहुंचकर दोनों के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के भाई से मारपीट की जिससे उसके सिर में ...