मधेपुरा, सितम्बर 12 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दूषित पानी की आपूर्ति के खिलाफ इंटर्न डॉक्टर और सभी सेशन के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने अपने हाथ में बाल्टी और गमछा लेकर एडमिन ब्लॉक के सामने आ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इंटर्न डॉक्टर और छात्र प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे और प्रिंसिपल दिनेश कुमार से अपनी समस्या बतायी। डॉक्टरों ने बताया कि उनलोगों के लिए आपूर्ति की जाने वाली पानी दूषित है। पीने की बात तो दूर इस पानी से स्नान करना भी संभव नहीं है। शुद्ध पानी के लिए आरओ की व्यवस्था नहीं की गयी है। इंटर्न डॉक्टर और छात्रों ने अन्य समस्या से भी अवगत कराया। बताया गया कि यह समस्या पीछे चार सालों से है। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है। ऐसे में इंटर्न डॉक्टरों को ड्यूटी करने मे...