पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच )का सायंकालीन ओपीडी केवल इंटर्स डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है। शुक्रवार को नेत्र विभाग , ईएनटी विभाग, मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, आर्थोपेडिक विभाग में केवल इंटर्स डॉक्टर ईलाज कर रहे थे। चर्म रोग विभाग में इंटर्स के साथ जूनियर डॉक्टर भी मौजूद थे। गाइनोकोलॉजिस्ट विभाग में भी इंटर्स और एक सीनियर डॉक्टर मौजूद थे। केवल केवल दंत विभाग में विभागाध्यक्ष ओपीडी मरीजों को देख रहे थे। केवल दंतविभाग को छोड़कर सारे विभाग इंटर्स डॉक्टरों के भरोसे चल रहा है। एमआरएमसीएच अधीक्षक से पक्ष लेने का प्रयास के बावजूद उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। रामगढ़ प्रखंड के एक मरीज ने बताया कि वे अपने बेटा का ईलाज कराने घर से निकली थी। अस्पताल आते सवा बारह बज गए। ...