जमशेदपुर, जनवरी 5 -- जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फाइनल ईयर के छात्रों ने सोमवार को प्राचार्य से मुलाकात की और कहा कि उन लोगों को अस्पताल के बगल में ही छात्रावास दिया जाए ताकि ड्यूटी के दौरान वे लोग आसानी से अस्पताल के पहुंच सके। इन छात्रों ने कहा कि उन्हें साकची स्थित छात्रावास में भी जगह नहीं दिया जा रहा है और ना ही अस्पताल के बगल वाले छात्रावास में आखिर इंटर्न के दौरान यह लोग कहां रहेंगे। छात्रावास नहीं मिलने के कारण यह लोग पहले जिस छात्रावास में रह रहे हैं उसको भी खाली नहीं कर पाए हैं और इसके कारण प्राचार्य उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं जिसके कारण इन्हें इंटर्नशिप शुरू करने में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...