मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। इंजीनियरिंग के छात्रों को अपने इंटर्नशिप में सूबे के रैयतों की दुश्वारियां दूर करने का जिम्मा दिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी 38 जिलों के लिए 86 छात्रों की तैनाती की है। ये छात्र रैयतों को दी जानेवाली ऑनलाइन सेवा में आ रही दिक्कतों का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे। इनकी अनुशंसा के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया में सुधार लाया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने इंजीनियरिंग के इन छात्रों की तैनाती और उनके काम के संबंध में आदेश जारी किया है। बताया गया है कि ये छात्र जिलों में अंचल कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय और अपर समाहर्ता राजस्व के कार्यालय की कार्यप्रणाली का अध्ययन करेंगे। छात्रों को टास्क दिया गया है कि वे ऑनलाइन दाखिल-खारिज का आवेदन करने और उनके ऑनलाइन न...