शामली, मार्च 18 -- शहर के आरके पीजी कालेज में कृषि संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। सोमवार को महाविद्यालय की ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट सैल द्वारा एनबुशर (एबी) ऐनबेव अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनी में इंटर्नशिप ट्रेनी पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी की ओर से आए सीनियर मैनेजर मानव अरोड़ा, रिर्चस एवं डेवलपमेंट ऑफिसर आरेश कुमार एवं सौरभ कुमार ने कृषि स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को कम्पनी की प्रोफाइल, व्यावसायिक संगठन तथा भविष्य की योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्रों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर संवाद स्थापित किया। प्लेसमेंट अधिकारी डा.एमआर सैनी ने बताया कि एबी ऐनबेव कम्पनी में कृषि संकाय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के कुल चार छात्रों का चयन हुआ है। प...