भागलपुर, जुलाई 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता राजकीय फार्मेसी कॉलेज के 18 छात्र मायागंज अस्पताल में इंटर्नाशिप के लिए पहुंचे। ये छात्र कई दिनों से इंटर्नशिप के लिए अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। इन छात्रों ने बताया कि दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (2022-24 बैच) के छात्रों का कोर्स पूरा हो चुका है। अब इन्हें तीन माह का इंटर्नशिप करना है। इसके तहत इन लोगों को ड्रग स्टोर से लेकर दवा वितरण काउंटर पर ड्यूटी करनी होगी। इंटर्नशिप करने पहुंचे प्रशांत शेखर ने बताया कि अस्पताल की ओर से कहा गया कि अस्पताल में एक भी फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं हैं। इकलौता फार्मासिस्ट मई 2025 में ही रिटायर कर चुके हैं। कहा गया कि जबतक यह पद भरा नहीं जायेगा, तबतक इंटर्नशिप के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है। अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को इस ...