भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर। राजकीय फार्मेसी कॉलेज के छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप की चाह में बीते दो दिन से मायागंज अस्पताल में भटक रहे हैं। शुक्रवार को भी फार्मेसी के छात्र दिन भर अस्पताल अधीक्षक कार्यालय के सामने खड़े रहे, लेकिन इंटर्नशिप पर कोई निर्णय नहीं हो सका। अस्पताल अधीक्षक दिन भर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चल रही तैयारियों को पूरा कराने में लगे रहे। वहीं शाम चार बजे तक जब छात्रों को कुछ सफलता हाथ नहीं लगी तो वे लोग चले गये। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा कि पूरे मायागंज अस्पताल में एक भी फार्मासिस्ट नहीं है, ऐसे में इनका इंटर्नशिप किससे कराया जाये, इसको लेकर परेशानी है। फिर भी सोमवार तक इंटर्नशिप पर कुछ ठोस निर्णय ले लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...