देहरादून, जुलाई 4 -- उत्तरांचल विवि के रिसर्च एवं इनोवेशन प्रभाग ने स्पैक्स के सहयोग से एक माह का ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किया। विवि अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने रिसोर्स पर्सन्स और संकाय सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रिसर्च एवं इनोवेशन छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों के विकास के लिए अहम हैं। इंटर्नशिप में प्रशिक्षार्थियों द्वारा पेटेंट दाखिल किए गए। जिससे कई इनोवेटिव उत्पाद विकसित हुए। इंटर्नशिप का समापन छात्रों द्वारा विकसित उत्पादों की प्रदर्शनी से हुआ। कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि ने इस प्रदर्शनी का जायजा लिया। अपने संबोधन में प्रो. बुद्धि ने व्यावहारिक शिक्षा और तकनीकी दक्षता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल इनोवेशन को बढ़ावा देती हैं तथा इन्हें स्टार्टअप के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। रिसर...