मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- रोटरी क्लब ब्रास सिटी स्टार्स की ओर से शनिवार को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मेगा इंटरैक्ट क्लब इंस्टालेशन का भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शहर के 15 विद्यालयों के इंटरैक्टर बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। शुरुआत मुख्य अतिथि सुशील साहू, पंकज अग्रवाल, अनुज अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद इंटरैक्ट क्लब के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने समाज सेवा, अनुशासन और टीम वर्क की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। क्लब के अध्यक्ष अक्षय जैन, सचिव भरत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निशांत सिंघल व विभिन्न निदेशक पदों के सदस्यों को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया गया।

ह...