भदोही, नवम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को इंटरामुरल वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डा. माया ने कहा किया। कहा कि सक्रिय रहने, नए दोस्त बनाने और पाठ्यक्रम के तनाव से दूर रहने का एक शानदार तरीका है। इंट्राम्यूरल का अर्थ है किसी एक संस्थान (जैसे स्कूल या कॉलेज) के भीतर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताएं। इंट्रा का अर्थ है 'भीतर' और म्यूरल का अर्थ है 'दीवारें', यानी ये गतिविधियां संस्थान के परिसर तक ही सीमित होती हैं। इसमें केवल उसी संस्थान के छात्र भाग ले सकते हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस पांच सेट में तीन सेट जीत कर विजेता हुआ। जबकि पीला हाउस दो सेट से उप विजेता...