खगडि़या, अगस्त 29 -- खगड़िया। राजीव कुमार जिले में एक महज इंटरस्तरीय व्यवसायिक शिक्षा कोर्स को अब स्टूडेंटस ही नहीं मिल रहे हैं। सत्र 2017-19 में केवल एक छात्र ने दाखिला लिया था। इसके बाद से आज तक एक भी स्टूडेंटस व्यवसायिक शिक्षा की पढ़ाई के लिए नहीं आए। पर, आज भी यहां एग्रीकल्चर व ऑटोमोबाइल व्यवसायिक ट्रेड स्थापित है। यहीं नहीं 15 साल पहले कंप्यूटर साइंस ट्रेड दानापुर शिफ्ट कर दिया गया। पर, उस ट्रेड के प्रयोगशाला सहायक आज भी यहां ही पदस्थापित हैं। वर्ष 1992 में जिले के महज जेएनकेटी स्कूल में व्यवसायिक शिक्षा के तौर पर एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल व कंप्यूटर साइंस ट्रेड की पढ़ाई शुरू करने की व्यवस्था की गई थी। तब भी यहां किसी भी ट्रेड में बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं दिया गया था। महज प्रयोगशाला सहायक ही पदस्थापित किए गए थे। हालांकि कुछ सालों ...