मथुरा, नवम्बर 9 -- डबल चेकमेट इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता एलाइट न्यू जनरेशन इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुई। चौधरी चेस क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिले के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें पांच आयु वर्ग में स्पर्धाएं हुईं। शुभारंभ चेयरमैन दिनेश चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बालक वर्ग के अंडर 8 में सिद्धार्थ चतुर्वेदी, देवांश महेश्वरी, अवयान चतुर्वेदी, अंडर 10 में विप्र शर्मा, देव चतुर्वेदी, अव्यांश रंजन, अंडर 12 में मुदित भंडारी, आकर्षरंजन, मोदित अग्रवाल, अंडर 14 में कार्तिक गुप्ता, साहित्य तिवारी, अर्जुन दीक्षित एवं 14 प्लस में दीपक सिंह, अभिनव, दिव्यांश मौर्य क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। बालिका वर्ग के अंडर 8 में तक्षकवी, नास्य अग्रवाल, आशी शर्मा, अंडर 10 में तनु द्विवेदी, लतिका, अंडर 12 में मेहा पाराशर, आर्य ...