मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। आरएसडी एकेडमी में पब्लिक स्कूल में सोमवार को ब्रास सिटी सहोदय की ओर से दो दिवसीय इंटरस्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन विभिन्न विद्यालयों की बालक व बालिका वर्ग की बास्केटबाल टीमों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ आरएसडी समूह के निदेशक डॉ विनोद कुमार, डॉ़ जी कुमार, डॉ गौरव कुमार, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ अजय शर्मा व प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने किया। बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मंगलवार को एसएस चिल्ड्रन एकेडमी, कांठ व आरएसडी एकेडमी पब्लिक स्कूल होगा। दूसरा सेमीफाइनल सेंट मेरी बुद्धि विहार व आरआरके स्कूल के बीच खेला जाएगा। बालक वर्ग में पहला मैच मंगलवार को एसएस चिल्ड्रन एकेडमी व सीएनएस एकेडमी के बीच होगा। दूसरा सेमीफाइनल आरएसडी एकेडमी पब्लिक स्कूल व ग्रीन मीडोज स्कूल के बीच खेला जाए...