बदायूं, सितम्बर 15 -- आरएम बरेली के चेकिंग दल ने दिल्ली एवं बरेली रोड पर बसों की चेकिंग की। बरेली से लगातर इंटरसेप्टर की आवाजाही से रोडवेज के चालक, परिचालकों में हड़कंप मचा है। आरएम के चेकिंग दल को रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा कराने की शिकायतें मिल रही हैं, जिसको लेकर कई दिनों से इंटरसेप्टर की बदायूं पर नजर है। रविवार के लिए भी चेकिंग दल ने दिल्ली, बरेली के अलावा अन्य रूटों पर बसों की चेकिंग की। एआरएम राजेश पाठक ने बताया कि मेरा द्वारा भी अचानक अलग-अलग रूट पर बसों की चेकिंग की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...